Bharat jodo yatra Latest News : राहुल गांधी (Rahul gandhi) के नेतृत्व में कन्याकुमारी से शुरू हुई कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) में अब सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) भी शामिल होनेवाली हैं. सोनिया गांधी 6 अक्टूबर को कर्नाटक (Karnataka) के मंड्या में भारत जोड़ो यात्रा से जुड़ेंगी. जिसके लिए वो आज कर्नाटक (Karnataka) पहुंच रही है और यात्रा में शामिल होने से पहले दो दिन कुर्ग में रहेंगी. जबकि प्रियंका गांधी 7 अक्टूबर को इस यात्रा से जुड़ेंगी.
Ujjain Garba: उज्जैन के गरबा पंडाल में बजरंग दल का बवाल, 3 गैर हिंदू युवकों की कर दी पिटाई
भारत जोड़ो यात्रा पिछले 22 दिनों में केरल और तमिलनाडु (Kerala and Tamil Nadu) से गुजरने के बाद शुक्रवार को कर्नाटक पहुंच गई. जहां अगले 21 दिनों तक 511 किलोमीटर (511 km) की दूरी तय की जाएगी. ये यात्रा कर्नाटक के सात लोकसभा क्षेत्रों और 22 विधानसभा क्षेत्रों को कवर करेगी.
बता दें कि 7 सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू इस यात्रा का जम्मू-कश्मीर में समापन होगा. 150 दिवसीय यात्रा के दौरान 3,500 किलोमीटर (3500 Km)की दूरी तय की जाएगी.