Sonia Gandhi joins Congress Bharat Jodo Yatra : गुरुवार को कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) भी शामिल हुईं. सोनिया गांधी कर्नाटक के मंड्या में इस पदयात्रा से जुड़ी, और कुछ दूर तक बेटे राहुल गांधी के साथ इस यात्रा का नेतृत्व किया.
इस दौरान मां-बेटे की खूबसूरत बॉन्डिंग दिखी. राहुल, सोनिया गांधी के जूते के फीते बांधते नजर आएं...और ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. एक केयरिंग बेटे के तौर राहुल की ये इमेज खूब पसंद की जा रही है और लोगों को राहुल वाहवाही कर रहे है.
ये भी पढ़ें: Flash Flood: बंगाल में मूर्ति विसर्जन के दौरान अचानक आई बाढ़, 8 लोगों की मौत, कई लापता
दरअसल, भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोमवार को ही मैसूरु पहुंच गई थीं. लेकिन, चार और पांच अक्तूबर को विजयादशमी के कारण यात्रा को रोक दिया गया था. बुधवार को दशहरे के मौके पर सोनिया गांधी ने बेगुर गांव के प्रसिद्ध भीमन्नकोल्ली मंदिर में पूजा अर्चना की थी. अब सोनिया गांधी के बाद शुक्रवार को प्रियंका गांधी भी राहुल का साथ देने और कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने के लिए इस पदयात्रा से जुड़ेंगी.
बता दें कि महंगाई, बेरोजगारी समेत कई मुद्दों को लेकर राहुल गांधी के नेतृत्व में 7 सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की शुरुआत हुई थी, जिसका समापन कश्मीर में होगा. इस पदयात्रा के दौरान कुल 3570 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी.