Bharat Jodo Yatra day 95 : कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' आज नारी शक्ति के नाम समर्पित है. आज यात्रा में राहुल गांधी (Rahul gandhi) के साथ केवल महिलाएं ही चल रही हैं. इस दौरान राहुल गांधी को उनकी बहन प्रियंका गांधी (Priyanka gandhi) और भांजी मिराया (Miraya badra) का साथ मिला है. दोनों ही यात्रा में उनके साथ चल रही हैं.
बता दें कि इन दिनों कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा राहुल गांधी के नेतृत्व में राजस्थान से होकर गुजर रही है. 'नारी शक्ति पदयात्रा' को सफल बनाने के लिए कांग्रेस नेताओं को क्षेत्रवार जिम्मेदारी दी गई थी. कांग्रेस की कोशिश है कि यात्रा में ज्यादा से ज्यादा महिलाएं शामिल हों.
यहां भी क्लिक करें: UP Political News: मैनपुरी में जीत के बाद बांके बिहारी के दरबार में पहुंचे अखिलेश-डिंपल, कही बड़ी बात