Bharat Jodo Yatra: क्यों सुर्खियों में है कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा'? BJP ने क्या लगाए आरोप?

Updated : Sep 20, 2022 20:25
|
Editorji News Desk

Congress News: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) काफी सुर्खियों में है. यात्रा में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के साथ जबरदस्त भीड़ तो है, लेकिन इस यात्रा के बीच कई विवाद भी देखने को मिले. हालांकि कांग्रेस पार्टी को इस यात्रा से काफी उम्मीदें हैं, लेकिन BJP लगातार राहुल गांधी के इस भारत जोड़ो यात्रा पर हमला कर रही है. 

कंटेनरों पर छिड़ी जंग!

भाजपा ने यात्रा के काफिले में शामिल नेताओं के आराम वगैरह के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस कंटेनर (Container equipped with state-of-the-art facilities) तैनात करने का आरोप लगाया है. हालांकि कांग्रेस कहा कहना है कि कंटेनर में बुनियादी सुविधाएं हैं, लेकिन इसे बदनाम किया जा रहा है. बता दें कांग्रेस ने अपनी इस यात्रा में 60 AC कंटेनरों (Bharat Jodo Yatra Container) को रहने के लिए तैयार करवाया है. इन कंटेनरों में कांग्रेस कार्यकर्ता और राहुल गांधी रात बिताते हैं. 

यह भी पढ़ें: Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा को दिखाई हरी झंडी, 5 महीने में 3570 किमी की यात्रा

राहुल की T-shirt पर सवाल

BJP ने ‘भारत जोड़ो’ यात्रा पर निकले राहुल गांधी के टीशर्ट (T-shirt) की कीमत 41 हजार रुपये से ज्यादा होने का दावा किया और कटाक्ष करते हुए कहा कि ‘भारत, देखो. राजस्थान में एक कार्यक्रम के दौरान गृह मंत्री (Amit Shah) ने कहा- अभी-अभी राहुल बाबा, भारत जोड़ो यात्रा लेकर निकले हैं. राहुल बाबा विदेशी टी-शर्ट पहनकर भारत जोड़ने निकले हैं. 

राहुल गांधी और जॉर्ज के बीच संवाद

राहुल ने यात्रा के दौरान शुक्रवार को कुछ कैथोलिक पादरियों के साथ बैठक की. इन पादरियों में विवादित पादरी जॉर्ज पोन्नैया (George Ponnaiah) भी मौजूद थे. इस दौरान जब उन्होंने पूछा कि जीजस क्राइस्ट (Jesus Christ) ईश्वर का एक रूप हैं न? इस पर तमिल पादरी जॉर्ज पोन्नैया ने कहा- ‘ईसा मसीह ही असली भगवान हैं.’

यह भी पढ़ें: Bharat Jodo Yatra: राहुल-पादरी की मुलाकात पर बीजेपी का निशाना, पादरी बोले 'जीसस ही असली गॉड'

BJP का आरोप

अब बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस का यह भारत जोड़ो यात्रा नहीं बल्कि भारत तोड़ो यात्रा है.  भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला (Shahzad Poonawalla) ने कहा कि कांग्रेस का हिंदू-विरोधी होने का पुराना इतिहास है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने जॉर्ज पोन्नैया जैसे इंसान को भारत जोड़ो यात्रा का पोस्टर बॉय बनाया है, जिसने हिंदुओं को धमकी दी, उन्हें चुनौती दी और भारत माता के बारे में आपत्तिजनक बातें कहीं.

कांग्रेस का पलटवार

अब कांग्रेस का कहना है कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में उमड़े जन-सैलाब से बीजेपी घबरा गई है. कांग्रेस का कहना है कि मुद्दे की बात करो, बेरोजगारी और महंगाई (unemployment and inflation) पर बोलो. बाकी कपड़ों पर चर्चा करनी है, तो मोदी जी के 10 लाख के सूट और 1.5 लाख के चश्मे तक बात जाएगी. वहीं भाजपा पर देश को तोड़ने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस नेता जयराम रमेश (JaiRam Ramesh) ने कहा कि हम लोगों को एकजुट कर रहे हैं, क्योंकि भारत को आर्थिक असमानता, सामाजिक ध्रुवीकरण, राजनीतिक केंद्रीयकरण के जरिए तोड़ा जा रहा है.

CongressBharat Jodo YatraBJPRahul Gandhi

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?