Bharat Jodo Yatra in Uttar Pradesh : नए साल के मौके पर विराम के बाद कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) फिर शुरू हो गई है. भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) यूपी में प्रवेश कर चुकी है. यात्रा ने गाजियाबाद (Ghaziabad) के लोनी (Loni) से होकर यूपी में एंट्री ली. यहां कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने यात्रा का स्वागत किया.
भारत जोड़ो यात्रा शुरू हुई तो राहुल की टी-शर्ट (Rahul Gandhi T-Shirt) का जिक्र भी शुरू हो गया. बहन प्रियंका ने यात्रा के स्वागत भाषण में राहुल की टी-शर्ट का जिक्र किया. उन्होंने कहा- लोग सवाल करते हैं कि भाई को सर्दी क्यों नहीं लगती? मैं कहती हूं कि उन्होंने सत्य का कवच पहना हुआ है. भगवान इनको सुरक्षित रखेगा.
ये भी देखें- Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी को ठंड क्यों नहीं लगती ? ये रहा जवाब