Bharat Jodo Yatra: अपने चचेरे भाई और BJP सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Congress MP Rahul Gandhi) ने कहा कि मैं उनसे मिल सकता हूं, गले लग सकता हूं लेकिन मेरी विचारधारा, उनकी विचारधारा से नहीं मिलती. भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल ने कहा कि वो बीजेपी में हैं, यहां चलेंगे तो उन्हें दिक्कत हो जाएगी. मेरी विचारधारा है कि मैं RSS के दफ्तर में कभी नहीं जा सकता. चाहें आप मेरा गला काट दीजिए.
राहुल गांधी ने कहा कि मेरा परिवार है, उसकी एक विचारधारा है. वरुण ने एक समय, शायद आज भी उस विचारधारा को अपनाया है. उस विचारधारा को अपना बनाया है, मैं उस बात को स्वीकार नहीं कर सकता.
यह भी पढ़ें: Narendra Modi: BJP नेताओं को PM की नसीहत- मुस्लिम समाज के बारे में गलत बयानबाजी ना करें
बता दें हाल ही में बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने कहा था, 'ना तो मैं नेहरू जी के खिलाफ हूं, ना ही कांग्रेस के खिलाफ हूं. हमारी राजनीति देश को आगे बढ़ाने के लिए होनी चाहिए ना कि गृह युद्ध पैदा करने के लिए.'