G20 Summit: जी20 समिट के दौरान सबसे ज्यादा चर्चा भारत मंडपम की रही. लेकिन अब कांग्रेस ने इसी भव्य इमारत के निर्माण को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट (पहले ट्विटर) से एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें भारत मंडपम परिसर में बारिश का पानी भरा दिख रहा है.
कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा- 'खोखले विकास की पोल खुल गई. G20 के लिए भारत मंडपम तैयार किया गया. 2,700 करोड़ रुपए लगा दिए गए. एक बारिश में पानी फिर गया...'
बता दें कि जी20 शिखर सम्मेलन की बैठक इसी भारत मंडपम में हुई और अब सिमट का तीसरा सत्र भी यहीं होना है. लेकिन दिल्ली में लगातार हो रही बारिश से हाल ऐसा. जो कांग्रेस कह रही है.
यहां भी क्लिक करें: G20 Summit India: संजय राउत ने G-20 सम्मेलन को मनोरंजन कार्यक्रम बताया, पीएम पर साधा निशाना