जी20 समिट के दौरान राष्ट्रपति भवन में आयोजित होने वाले रात्रि भोज के निमंत्रण पत्र को लेकर विवाद छिड़ गया है. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि राष्ट्रपति भवन में 9 सितंबर को होने वाले जी20 के डिनर के निमंत्रण पत्र में प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया की जगह 'प्रेसिडेंट ऑफ भारत' लिखा है. अब इस पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने एक वीडियो जारी कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है.
पवन खेड़ा ने कहा है कि पीएम मोदी को अब इंडिया नाम से दिक्कत हो रही है और वह इसका नाम बदलकर 'भारत' कर रहे हैं. पूरी दुनिया उन पर हंस रही है... पवन खेड़ा ने कहा कि मोदी जी विपक्षी गठबंधन 'INDIA' से डर गए हैं, उन्होंने आगे कहा कि उनका डर देखकर अच्छा लग रहा है, खेड़ा ने आगे कहा कि हमें कोई दिक्कत नहीं है कि आप हमसे, हमारी विचारधारा से नफरत करते हैं और हमारे नेता से भी, लेकिन भारत, भारतीयों से नफरत मत कीजिए.
ये भी पढ़ें: 'भारत' पर सियासी महाभारत! CM ममता बनर्जी ने पूछा- क्यों बदला जा रहा नाम?