कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka assembly election)में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है. इससे पहले राज्य में टीपू सुल्तान (tipu sultan)की हत्या को लेकर सियासत गरमा गई है. सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी(BJP) के मंत्री ने दावा कर कहा कि वोक्कालिगा समुदाय (vokkaliga community) से तालुक्क रखने वाले दो सरदारों उरी(URI) और नानजे गौड़ा (Nanje Gowda) ने टीपू सुल्तान की हत्या की है. केंद्रीय राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे(Shobha Karandlaje) और अश्वथ नारायण जैसे बीजेपी नेता भी उनमें शामिल हैं जो उरी गौड़ा और नानजे गौड़ा के बारे में ऐतिहासिक साक्ष्य होने का दावा करते हैं.
ये भी देखे:अतीक अहमद के ऑफिस से मिली 9 पिस्टल-1 तमंचा... दीवार-फर्श में गड़ा था लाखों का कैश
सच्चाई सामने आएगी- मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई
वहीं कांग्रेस (congress) और जनता दल(Janta dal) दोनों दलों के नेताओं का कहना है कि उरी गौड़ा और नानजे गौड़ा मौजूद नहीं थे और ये केवल काल्पनिक पात्र हो सकते हैं. वोक्कालिगा समुदाय के प्रमुख संत ने इस संबंध में ऐतिहासिक साक्ष्यों की कमी का हवाला देते हुए सोमवार को इस मुद्दे को समाप्त करने की अपील की थी.वहीं, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (Basavaraj Bommai)ने इस मामले पर बात करते हुए कहा, ‘‘जब शोध होगा और जिस दिन सच्चाई सामने आएगी, हमें जीत मिलेगी.