Madhya Pradesh: बजरंग दल (Bajrang Dal) को बैन की बात करने वाली कांग्रेस (Congress) को अब मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में बजरंग सेना (Bajrang Sena) जीत दिलाएगी? यह सवाल इसलिए उठ रहे हैं क्योंकि चुनावी राज्य मध्यप्रदेश में कांग्रेस को बजरंग सेना का साथ मिला है. बजरंग सेना के राष्ट्रीय संयोजक रघुनंदन शर्मा सहित कई कार्यकर्ता मंगलवार को कांग्रेस में शामिल हो गए. इस दौरान भोपाल स्थित पार्टी कार्यलय में जमकर जश्न भी मनाया गया. मौके पर खुद पूर्व सीएम कमलनाथ भी मौजूद रहे.
क्या बोले पूर्व सीएम कमलनाथ?
इतना ही नहीं कमलनाथ ने जय श्रीराम के नारे भी लगवाए. बजरंग सेना के समर्थन के बाद मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्य में पार्टी प्रमुख कमलनाथ ने कहा कि बजरंग सेना ने आज कांग्रेस को समर्थन दिया है, उन्होंने सच्चाई का साथ दिया है. वे भी एहसास कर रहे हैं कि मध्य-प्रदेश कहां घसीटा जा रहा है. मैं उनका स्वागत करता हूं.
इस साल के अंत में होना विधानसभा चुनाव
बता दें मध्यप्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव है. याद रहे कि साल 2018 के विधनसभा चुनाव में कांग्रेस को बहुमत से दो सीटे कम मिली थी. जिसके बाद बीएसपी के विधायकों के सहारे कांग्रेस राज्य में सरकार बनाने में सफल रही थी. हालांकि कुछ समय बाद कांग्रेस के बड़े नेता ज्योतिराज सिंधिया के विरोध ने कांग्रेस को सरकार से दूर विपक्ष में बिठा दिया था.