हिंदू-मुस्लिम विवाद (Hindu-Muslim controversy) अब सड़कों-गलियों से निकलकर कॉलेज कैंपस तक पहुंच गया है. देश के प्रतिष्ठित संस्थानों में से एक बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) में इफ्तार पार्टी (Iftar Party) को लेकर हंगामा शुरू हो गया है. छात्रों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि कुलपति को इफ्तार पार्टी में शामिल होना है या आयोजन करना है तो जामिया (Jamia) या अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (Aligarh Muslim university) चले जाएं. छात्रों ने कहा कि इसके पहले कैंपस में कभी इफ्तार पार्टी का आयोजन नहीं किया जाता था.
एबीवीपी से जुड़े छात्रों ने ऐलान किया है कि गुरुवार शाम छह बजे कुलपति आवास के सामने हनुमान चालीसा का पाठ होगा. इससे पहले एबीवीपी ने बुधवार को कुलपति आवास के बाहर पुतला जलाकर इफ्तार पार्टी का विरोध किया था.
दरअसल काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के महिला महाविद्यालय में एक इफ्तार पार्टी रखी गई थी. इसमें बीएचयू के कुलपति प्रो.सुधीर कुमार जैन समेत कई अधिकारी शामिल हुए थे. जैसे ही इस पार्टी की तस्वीरें और जानकारी छात्रों को मिली उन्होंने इस पर विरोध जताना शुरू कर दिया. कुलपति आवास के बाहर छात्रों ने पुतला फूंककर अपने गुस्से का इजहार किया. एबीवीपी से जुड़े छात्रों ने कुलपति पर हिन्दू विरोधी होने और कैंपस में नई परम्परा की शुरुआत करने की कोशिश का आरोप लगाया है.
इस बीच गुरुवार सुबह बीएचयू की दीवारों पर जगह-जगह भड़काऊ नारे भी लिखे मिले हैं. इन नारों में जाति विशेष को टारगेट किया गया है. इन टिप्पणियों के नीचे भगत सिंह छात्र मोर्चा का नाम भी लिखा गया है. हालांकि इस मामले से भगत सिंह छात्र मोर्चा ने किनारा किया है. सोशल मीडिया पर यह नारे अब खूब वायरल हो रहे हैं. जिसके बाद प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए कैंपस में भारी पुलिस बल की तैनाती की है.
अधिकारियों का कहना है कि माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. पुलिस फिलहाल नारे लिखने वालों का पता लगाने में जुटी है.