सीतापुर जेल में बंद सपा (Samajwadi Party) नेता आजम खान (Azam Khan) को कोर्ट से बड़ा झटका लगा और उन्हें मंगलवार को शपथ ग्रहण (Oath) के लिए विधानसभा नहीं ले जाया जाएगा. दरअसल, कोर्ट ने जेल प्रशासन की उस याचिका को खारिज कर दिया जिसमें आजम खान को शपथ ग्रहण के लिए विधानसभा ले जाने की अनुमति मांगी गई थी.
प्रदेश विधानसभा में नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई जा रही है लेकिन अब कोर्ट के फैसले के बाद आजम खान शपथ नहीं ले सकेंगे. बता दें कि आजम खान ने रामपुर (Rampur) विधानसभा सीट से जीत दर्ज की थी जिसके बाद उन्होंने लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया था.
ये भी देखें । Kashmir Files: दिल्ली में आमने-सामने आए AAP-BJP कार्यकर्ता, सियासी अखाड़ा बना दिल्ली BJP अध्यक्ष का घर