NDA: 2024 लोकसभा चुनाव से तमिलनाडु में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. AIADMK ने छोड़ा एनडीए का साथ छोड़ने का एलान किया है. पार्टी ने अपना संकल्प पारित किया है जिसमें कहा गया है कि एआईएडीएमके 2024 में एनडीए का हिस्सा नहीं होगी.
इसमें बीजेपी की राज्य इकाई के बारे में कहा गया है कि ये बेवजह टिप्पणी करते रहे हैं जिससे पार्टी के कार्यकर्ता पिछले 1 साल से पूरी तरह परेशान हैं. पार्टी के जनरल सेक्रेटरी केपी मनुसामी ने इसकी घोषणा की है.
पार्टी का कहना है कि "हम अपने नेताओं की लगातार आलोचना स्वीकार नहीं कर सकते। अन्नामलाई पहले ही हमारी नेता जयललिता की भी आलोचना कर चुके हैं. उस समय, हमने अन्नामलाई के खिलाफ एक प्रस्ताव पारित किया था, उन्हें इसे रोकना चाहिए था लेकिन वह अन्ना, पेरियार की भी आलोचना कर रहे हैं और कोई भी कैडर इसे स्वीकार नहीं करेगा