दिल्ली में सामने आए निक्की यादव हत्याकांड में दिल्ली पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी साहिल और निक्की की शादी अक्टूबर 2020 में नोएडा के एक मंदिर में हुई थी.
अधिकारियों के मुताबिक, इस हत्याकांड में आरोपी साहिल गहलोत का पूरा परिवार शामिल था. साहिल से पूछताछ के बाद उसके पिता समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस की अब तक की जानकारी के मुताबिक, 25 वर्षीय निक्की यादव की हत्या उसके प्रेमी साहिल गहलोत ने मोबाइल फोन चार्जिंग केबल से गला घोंट कर की थी.