महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे (Udhhav Thackeray) को उस वक्त जोर का झटका लगा, जब लोकसभा स्पीकर (Lok Sabha Speaker) ने शिंदे गुट (Shinde Group) के राहुल शेवाले (Rahul Shewale) को फ्लोर लीडर (Floor Leader) के तौर पर मान्यता दे दी. शिंदे गुट के इन 12 सांसदों ने मंगलवार को ही लोकसभा स्पीकर से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा था. जिसमें कहा गया था कि शिंदे गुट के पास बहुमत है. ऐसे में लोकसभा में राहुल शेवाले को फ्लोर लीडर माना जाए. इसके अवाला भावना गवाली (Bhavna Gawli) को व्हिप (Whip) बनाए जाने की मांग की गई थी.
इसे भी पढ़ें : UP News: रेहड़ी पर कपड़े बेचने वाले की सुरक्षा में तैनात हैं Ak-47 लिए दो सरकारी गनर !
शिवसेना के 12 सांसदों के शिंदे गुट के साथ जाने से उद्धव ठाकरे बौखला गए हैं. शायद यही वजह है कि वो तल्ख बयानबाजी करने लगे हैं. प्रदेश में मौजूदा सियासी हालात के लिए बीजेपी (BJP) को जिम्मेदार ठहराते हुए उद्धव ने कहा कि "वो मुर्गा लड़ा रहे हैं. इस लड़ाई में जब एक मुर्गा मर जाएगा तब वो दूसरे मुर्गे को मार कर शिवसेना (Shiv Sena) खत्म करेंगे. इससे उनकी मंशा पूरी हो जाएगी. उद्धव ने कहा कि आप मेरे तरकश से कितने भी तीर क्यों ना निकाल लीजिए, लेकिन उन तीरों को चलाने के लिए जिस धनुष की जरुरत पड़ेगी वो मेरे पास है. जिस शिवसेना पर ये दावा ठोक रहे हैं वो भी मेरे पास है. हमारे लोग गद्दार नहीं है."
इसे भी पढ़ें : Haryana News: कौन थे DSP सुरेंद्र सिंह बिश्नोई, जिन्हें खनन माफिया ने डंपर से कुचलकर मार डाला
बता दें कि महाराष्ट्र की सत्ता से बाहर होने के बाद उद्धव ठाकरे अब पार्टी बचाने की कोशिशों में जुटे हैं. लेकिन फिलहाल उन्हें सफलता मिलती दिखाई नहीं दे रही है. उद्धव को पहले विधायकों (MLA) की बगावत (Rebellion) का सामना करना पड़ा. इसके बाद अब पार्टी के करीब 12 सांसदों ने भी शिंदे गुट के साथ जाने का फैसला किया है. ऐसे में उद्धव ठाकरे के लिए अब पार्टी बचाना भी मुश्किल साबित हो रहा है.