पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक का बड़ा मामला सामने आया है. सुरक्षा अधिकारियों के हाथ-पांव उस वक्त फूल गए. जब पीएम मोदी के हैलीकॉप्टर के पास काले गुब्बारे उड़ते देखे गए. आसमान में उड़ते काले गुब्बारे पीएम मोदी के हैलीकॉप्टर के काफी करीब पहुंच गए थे.
पीएम के हैलीकॉप्टर के करीब पहुंचे काले गुब्बारे
पीएम मोदी आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा के दौरे पर थे तभी उनकी सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया. घटना के तुरंत बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. ख़बरों के मुताबिक पीएम के हैलीकॉप्टर के पास ये काले गुब्बारे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपना विरोध जताने के लिए उड़ाए.
यहां भी पढ़ें: BJP Executive Meeting: पीएम ने हैदराबाद को भाग्यनगर कहा, कही ये बड़ी बातें
कांग्रेसी आंध्र के विभाजन के बाद केंद्र की तरफ से किए गए वादों को पूरा नहीं करने पर पीएम का विरोध कर रहे थे. इस दौरान कांग्रेसियों ने हाथ में तख्तियां लेकर मोदी गोबैक के नारे भी लगाए.
पीएम की सुरक्षा में चूक का ये कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले पंजाब में विधानसभा चुनाव के दौरान भी पीएम का काफिला काफी देर तक आंदोलनकारियों ने रोक था.