Opposition Meeting: 2024 लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) से पहले सोमवार यानी आज विपक्ष की दूसरी बैठक बेंगलुरु (Bangalore) में होने जा रही है. यह बैठक, कांग्रेस (Congress) द्वारा बुलाई गई है. इस बैठक में कांग्रेस, TMC, RJD, NCP, और सपा समेत 26 विपक्षी पार्टियां भाग ले रही हैं. वहीं इससे पहले पटना में 23 जून को हुई विपक्षी दलों की पहली बैठक में 15 दलों ने भाग लिया था. इस मीटिंग में लोकसभा चुनाव की तैयारियों और आगे की रणनीति बनाने के अलावा विपक्ष बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी में है.
इस बैठक में आम आदमी पार्टी भी हिस्सा ले रही है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बेंगलुरु जाने की खबरें हैं. दरअसल इससे पहले AAP ने चेताया था कि अगर कांग्रेस दिल्ली अध्यादेश पर अपना रुख साफ नहीं करती है तो पार्टी, कांग्रेस के साथ किसी भी गठबंधन में शामिल नहीं होगी.