दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने AAP नेता मनीष सिसोदिया को कस्टडी पैरोल में सप्ताह में एक बार अपनी बीमार पत्नी से मिलने की इजाजत दी है. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक बैठक के दौरान डॉक्टर भी उनसे मिलेंगे और यह व्यवस्था अगले आदेश तक जारी रहेगी. बता दें कि कोर्ट ने AAP नेता मनीष सिसोदिया की नियमित जमानत पर सुनवाई 12 फरवरी को दोपहर 2 बजे तय की है.
खबर है कि दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका और पुनर्विचार याचिका खारिज होने के बाद आम उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में क्यूरेटिव पीटिशन दाखिल की थी और इस मामले में तत्काल सुनवाई की भी गुहार लगाई थी.
Crime: नीरज बवाना गिरोह का शूटर गिरफ्तार, दिल्ली पुलिस ने ऐसे बिछाया जाल