दिल्ली के कथित शराब घोटाले में पूर्व डिप्टी CM मनीष सिसोदिया की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. मंगलवार को राउज एवेन्यू कोर्ट से पूर्व डिप्टी CM मनीष सिसोदिया को तगड़ा झटका लगा और उनकी ज्यूडिशियल कस्टडी को 15 मई तक बढ़ा दिया है. दिल्ली हाईकोर्ट के निर्देश को मानते हुए CBI केस पर आरोपियों पर चार्ज फ्रेम करने पर सुनवाई को 15 मई तक टाल दिया गया है.
बता दें कि हाल ही में कोर्ट ने पूर्व डिप्टी CM मनीष सिसोदिया और अन्य AAP नेताओं को फटकार लगाते हुए कहा था कि कथित शराब घोटाले मामले के ट्रायल को लटकाने और उसमें देरी करने की कोशिश की जा रही है. अहम ये है कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी दिल्ली के कथित शराब घोटाले मामले में ही तिहाड़ जेल में बंद हैं. वहीं इस मामले में संजय सिंह को बीते महीने जमानत मिली थी.
'Election Commission की विश्वसनीयता निचले स्तर पर...' Mallikarjun Kharge का INDIA गठबंधन को खत