NCP Split: महाराष्ट्र की सियासत में उठापटक जारी है. NCP के दोनों गुट यानि शरद पवार और अजित पवार बैठक पर अपना-अपना शक्ति प्रदर्शन दिखा रहे हैं. इस बीच भतीजा अजित पवार चाचा शरद पवार पर भारी पड़ता दिख रहा है.
दोनों गुटों की तरफ से जो तस्वीरें सामने आई हैं, उन्हें देखकर लगता है कि अजित पवार ज्यादा स्ट्रांग हैं. दरअसल, अजीत पवार की बैठक में 29 विधायक पहुंचे हैं. जबकि शरद पवार को सिर्फ 15 विधायकों का समर्थन दिख रहा है.
MET बांद्रा में अजित पवार (Ajit Pawar) की बैठक में छगन भुजबल, धनंजय मुंडे, आत्राम, अण्णा बनसोडे, माणिकराव कोकाटे, दत्ता भरणे, अदिती तटकरे, नरहरी झिरवाल, सुनील शेलके, निलेश लंके, दिलीप वाल्से पाटिल, रामराजे नाईक निंबालकर और हसन मुश्रीफ मौजूद हैं. साथ ही तीन एमएलसी (MLC)अनिकेत तटकरे, अमोल मिटकरी और विक्रम काले भी अजित पवार के समर्थन में आए हैं.
यहां भी क्लिक करें: Maharashtra NCP Crisis: शक्ति प्रदर्शन में जुटे 'पवारों' के समर्थक! ‘अकेले लड़ रहा है 83 वर्षीय योद्धा'
दूसरी तरफ मुंबई के वाईबी चव्हाण केंद्र में शरद पवार के नेतृत्व वाली बैठक में 15 विधायक, 3 एमएलसी और 5 सांसद मौजूद हैं. विधायकों की बात करें तो, अनिल देशमुख, रोहित पवार, राजेंद्र शिंगणे, जीतेंद्र अव्हाड, चेतन विट्ठल तुपे, अशोक पवार, किरण लहमाटे, जयंत पाटिल, राजेश टोपे, संदीप क्षीरसागर, प्राजक्ता तानपुरे, देवेंद्र भुयार और बालासाहेब पाटिल शामिल हैं. साथ ही 3 लोकसभा सांसद- सुप्रिया सुले, अमोल कोल्हे, श्रीनिवास पाटिल और 2 राज्यसभा सांसद वंदना चव्हाण और फौजिया खान का समर्थन शरद गुट को है.
वहीं, कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने शरद पवार का नाम लेते हुए कहा कि- 'अभी भी बहुत देर नहीं हुई है. मैं साहेब से अनुरोध करता हूं कि वह हमें अपना आशीर्वाद दें. हम साथ मिलकर सरकार में रहेंगे. ऐसा नहीं है कि ये अचानक हुआ है. कई दिनों से चर्चा चल रही थी.'