बिहार के बेतिया (Bettiah) में पुलिस हिरासत में एक व्यक्ति की मौत (man died in police custody) के बाद बवाल मच गया. बलथर थाना क्षेत्र (Balthar police station) के आर्यनगर गांव में गुस्साई भीड़ ने जमकर उपद्रव किया और थाने को आग के हवाले (vehicles were torched by mob) कर दिया. भारी भीड़ देख कई पुलिसकर्मियों ने भाग के जान बचाई पर हवलदार राम जतन सिंह बच नहीं सके और भीड़ ने उनकी पीट-पीट कर हत्या (Mob Lynching) कर दी.
बेतिया के एसपी ने भी उपद्रव के दौरान एक पुलिसकर्मी की मौत और पुलिस की 3 गाड़ियों को फूंके जाने की पुष्टि की है. दरअसल, होली के मौके पर गश्ती के दौरान डीजे बजाने पर पुलिस एक शख्स को गिरफ्तार कर थाने ले आई, क्योंकि होली पर डीजे बजाने की मनाही थी. लेकिन कस्टडी में ही युवक की मौत हो गई.
इसके बाद हजारों की संख्या में ग्रामीणों ने बलथर थाना घेर लिया. लोगों का आरोप है कि पुलिस की पिटाई की वजह से युवक की मौत हुई. हालांकि पुलिस इस आरोप से इनकार कर रही है. पुलिस का कहना है कि थाने के कैम्पस में ही मधुमक्खियों ने छत्ता लगा रखा था, जिनके काटने से आरोपी की मौत हुई.
घटना के बाद से ही पूरे इलाके में दहशत और बिगड़ते हालात को देखते हुए एसएसबी जवानों को मोर्चा संभालना पड़ा. इसके बाद भीड़ को खदेड़ा गया और हालात कंट्रोल हो सका. वहीं, पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई भी शुरू कर दी है. आरोपियों को पकड़ने के लिए देर रात तक छापेमारी चली और इस दौरान पुलिस ने 14 लोगों को गिरफ्तार कर लिया.