बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) में मंगलवार को BJP विधायक लखेंद्र रौशन (Lakhendra Roshan) पर माइक्रोफोन तोड़ देने का आरोप लगा. हालांकि, BJP विधायक रौशन ने विधानसभा के बाहर कहा कि 'माइक्रोफोन खराब था और जब उन्होंने इसे ठीक करने की कोशिश की तो वह बाहर आ गया.'
दरअसल, अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी (Avadh Bihari Chowdhary) ने सदन की कार्यवाही शुरू होने के एक घंटे के भीतर ही स्थगित कर दी और माइक्रोफोन तोड़ देने के लिए BJP विधायक को फटकार लगाई. उन्हें दो दिन के लिए निलंबित भी किया गया है.
ये भी पढ़ें : Air India: फ्लाइट में सिगरेट पीने वाला व्यक्ति 25 हजार की जगह 250 रु. देने पर अड़ा! कोर्ट ने भेजा गया जेल
बता दें, सदन में हंगामा उस समय शुरू हुआ जब प्रश्नकाल का 10 मिनट समय शेष था और रौशन एक सवाल पूछ रहे थे व संबंधित मंत्री सरकार का जवाब दे रहे थे.