Bihar Bridge Collapse: बिहार के भागलपुर में रविवार को एक निर्माणाधीन पुल (Bridge) गिरने की घटना से सियासी गलियारे में भी हड़कंप मच गया है. विपक्ष भ्रष्टाचार का आरोप लगा रहा है, इस बीच सीएम नीतीश कुमार ने सोमवार को इस मुद्दे पर बयान दिया.
उन्होंने कहा कि मुझे बहुत दुख हुआ है, पिछले साल भी ये पुल गिरा था. निर्माण सही ढंग से नहीं हो रहा जिसकी वजह से बार बार पुल गिर रहा है. इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि बिहार के भागलपुर जिले में रविवार शाम को गंगा नदी पर निर्माणाधीन पुल ढह गया. राज्य सरकार के अधिकारियों ने दावा किया कि पुल के कुछ हिस्सों को विशेषज्ञों की सलाह के तहत योजनाबद्ध तरीके से जानबूझकर ध्वस्त कर दिया गया क्योंकि इसमें डिजाइन की खामियां थीं. भागलपुर को खगड़िया जिले से जोड़ने वाले अगुवानी-सुल्तानगंज पुल के गिरने से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. खगड़िया में हुई इस घटना की तस्वीरें सामने आने के बाद विपक्ष ने सरकार पर हमला बोला. इसके बाद उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और सड़क निर्माण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने आनन-फानन में प्रेसवार्ता आयोजित की.
गौरतलब है कि पिछले साल नवंबर में नालंदा जिले में एक निर्माणाधीन पुल का एक हिस्सा गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई थी और एक अन्य घायल हो गया था.