महागठबंधन सरकार बनने के करीब एक हफ्ते बाद कैबिनेट का विस्तार हुआ. मंगलवार को 31 मंत्रियों ने शपथ ली. नीतीश मंत्रिमंडल में तेजस्वी और नीतीश को मिलाकर 33 मंत्री हो गए हैं. इनमें से 24 ऐसे मंत्री है, जिन पर आपराधिक केस दर्ज हैं. RJD कोटे से मंत्री बने सुरेंद्र यादव के खिलाफ 9 क्रिमिनल केस दर्ज हैं. उन पर हत्या के प्रयास, आपराधिक साजिश रचने सहित कई आरोप लगे व केस भी दर्ज है. उनकी गिनती बाहुबली नेता के तौर पर होती है. वो 30 साल से बेलागंज से विधायक हैं.
तेजस्वी यादव के खिलाफ 11 मामले दर्ज
एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक 2020 के चुनावी हलफनामे के मुताबिक तेजस्वी यादव के खिलाफ कुल 11 मामले दर्ज किए गए हैं. इसमें तेजस्वी यादव मनी लॉन्ड्रिंग, आपराधिक साजिश, धोखाधड़ी के 7 मामलों में आरोपी हैं. JDU कोटे से बने जमा खान पर 24 से अधिक केस दर्ज हैं. इसमें हिंसा भड़काने, हत्या की कोशिश और आर्म्स एक्ट का मुकदमा चल रहा है. साल 2020 में जमा खान ने बीएसपी के टिकट पर विधायक बने. बाद में बीएसपी को छोड़कर जेडीयू में शामिल हो गए.
तेजस्वी के बड़े भाई तेज प्रताप को एक बार फिर से मंत्रिमंडल में जगह मिली है. तेज प्रताप पर पटना के अलग-अलग थानों में चार केस दर्ज है. इसमें दहेज जुड़ा मामला भी शामिल है.