साल 2015 में जब महागठबंधन (Mahagathbandhan) की सरकार बनी थी तब मंत्रियों की संख्या 28 थी. उस समय RJD और JDU के 12-12 विधायक मंत्री बने थे. उसके अलावा कांग्रेस (Congress) के कोटे से 4 विधायक बने थे. साल 2022 की बात करें तो महागठबंन सरकार में 31 मंत्री बने हैं. इस बार RJD के कोटे से 16 विधायक मंत्री बने हैं वहीं JDU के कोटे से 11 विधायक मंत्री बनाए हैं. डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने इस बार अपने पास स्वास्थ मंत्रालय रखा है, जो कि साल 2015 की महागठबंधन सरकार में उनके भाई तेज प्रताप यादव के पास था. तेज प्रताप यादव को इस बार पर्यावरण और वन मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है.
ये भी पढ़ें-Karnataka Minister Audio Leak: अपनी ही सरकार के खिलाफ BJP के मंत्री! Audio लीक
बता दें कि साल 2015 का चुनाव आरजेडी-जेडीयू (RJD_JDU) ने मिलकर लड़ा था और भारी बहुमत के साथ सरकार बनाई थी. वहीं साल 2020 का चुनाव बीजेपी और जेडीयू (BJP-JDU) ने मिलकर लड़ा था. जेडीयू ने बीजेपी से गठबंधन तोड़कर फिर से RJD समेत 7 दलों के साथ मिलकर महागठबंधन सरकार बनाई है. इस बार हम जीनराम मांझी की HAM के 2 और एक निदर्लीय विधायक को भी मंत्री पद मिला है. साल 2015 में बीजेपी ने मांझी की पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था.
येे भी पढ़ें- Nitish Cabinet : महागठबंधन के वो कद्दावर नेता जिन्हें मिली नीतीश सरकार में जगह, मिला यह विभाग