Bihar Caste Based Census: बिहार सरकार ने जातीय जनगणना में धर्म आधारित जनसंख्या के आंकड़े भी जारी कर दिए हैं. इसमें सब से ज्यादा हिन्दूओं की आबादी है जो राज्य की कुल आबादी का 81.99% है. राज्य में मुस्लिम- 17.7 %, ईसाई- 0.057%, सिख- 0.011%, बौद्ध- 0.085%, जैन- 0.009%
अन्य- 0.127%, इसके अलावा जो किसी धर्म को नहीं मानते हैं उनकी जनसंख्या 0.0016% है.
बिहार सरकार द्वारा जातिगत जनगणना में धर्म आधारित सर्वे भी जारी किया गया है. इस मुद्दे पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा, "हम तो हमेशा से इसके(जातिगत जनगणना) के पक्षधर रहे हैं. मध्य प्रदेश में सरकार बनने पर हम भी जातिगत जनगणना कराएंगे.
वहीं बिहार सरकार द्वारा जातीय जनगणना की रिपोर्ट जारी करने पर बिहार भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा, "मैं नीतीश कुमार को बार-बार कह रहा था कि रिपोर्ट जल्द जारी करें। यह आधी-अधूरी रिपोर्ट है, अभी भाजपा पूरी रिपोर्ट देखेगी, जांच करेगी और फिर अपना विस्तृत बयान देगी... यह आधा-अधूरा है, जो आर्थिक, सामाजिक रूप से पिछड़े वर्ग हैं उसका तो रिपोर्ट ही नहीं है। अभी सिर्फ जातियों की गणना नीतीश कुमार ने बताई है लेकिन किस तकनीक से यह किया गया उसकी रिपोर्ट हम लेंगे... लालू जी की आदत जातीय उन्माद फैलाने की रही है. भाजपा शुरू से जातीय सर्वेक्षण की समर्थक रही है"
Bihar Caste Census: बिहार में जारी हुई जाति आधारित सर्वे की रिपोर्ट, जानिए किसकी है कितनी आबादी ?