Bihar Civic Election: बिहार (Bihar) में नगर निकाय चुनाव (municipal elections) को लेकर जबरदस्त राजनीति हुई थी, लेकिन कोर्ट से राहत मिलने बाद चुनाव हुआ और परिणाम भी आ चुके हैं. निकाय चुनाव में बीजेपी (BJP) को अच्छी सफलता मिली है क्योंकि 17 सीट पर हुए मेयर के चुनाव में कई सीट पर बीजेपी समर्थित उम्मीदवार चुनाव जीतने में सफल रहे हैं.
ये भी पढ़ें : Lakshadweep Tour: लक्षद्वीप में 17 आईलैंड्स पर नहीं जा सकेंगे टूरिस्ट, जानें क्यों लिया गया ये फैसला?
जिस सीट पर सबसे ज़्यादा नज़र टिकी हुई थी वो थी पटना के मेयर की सीट, जहां आख़िरकार बीजेपी क़ब्ज़ा जमाने में सफल रही, यहाँ बीजेपी की रीता साहू ने क़रीब 34 हज़ार वोटों से महागठबंधन उम्मीदवार को मात दी है. हालांकि इस बार ये आसान नहीं था.