विपक्षी दलों की तरफ से राष्ट्रपति (president) पद का उम्मीदवार बनाने की अटकलों पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने खुद जवाब दिया है. मंगलवार को नीतीश ने भागलपुर ने कहा कि उन्हें इन सभी अटकलों के बारे में कोई जानकारी नहीं है. दरअसल जुलाई-अगस्त में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्षी दल सक्रिय हो गए हैं.
तेलंगाना के सीएम केसीआर(KCR) ने राष्ट्रपति के चुनाव पर गैर बीजेपी और गैर कांग्रेसी दलों को एक साथ एक मंच पर लाने की कोशिश की है. इस सिलसिले में उन्होंने रविवार को एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार से मुलाकात की थी. इस मुलाकात में उन्होंने नीतीश को विपक्ष की तरफ से राष्ट्रपति का उम्मीदवार बनाने की वकालत की.
बीते शनिवार को चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात ने की थी. सूत्रों का कहना है कि केसीआर की पहल के बाद प्रशांत किशोर ने सीएम नीतीश से मुलाकात की. बता दें कि मौजूदा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल आगामी जुलाई में खत्म होने जा रहा है.