Nitish Kumar फूलपुर से लड़ सकते हैं लोकसभा चुनाव, अखिलेश यादव ने दिया 'ऑफर'

Updated : Sep 24, 2022 22:41
|
Editorji News Desk

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फूलपुर (Phulpur) से बिहार (Bihar) के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) लोकसभा चुनाव 2024(lok Sabha Election 2024) में उतर सकते हैं. इसको लेकर जदयू(JDU) की ओर से भी स्थिति साफ हो रही है. कहा जाता है कि दिल्ली(Delhi) का रास्ता लखनऊ(Lucknow) यानी उत्तर प्रदेश होकर जाता है. ऐसे में जेडीयू नीतीश कुमार को लोकसभा चुनाव में विपक्ष के उम्मीदवार के रूप में नीतीश कुमार को फूलपुर से उतार कर बीजेपी(BJP) को उनके ही गढ़ में घेरने की तैयारी कर रही है. 

इन कयासों पर JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह(Lalan Singh)ने मीडिया से कहा कि स्वीकार करने या अस्वीकार करने के लिए कुछ भी नहीं है. फूलपुर की जनता चाहती है उनका हम सम्मान करते हैं, लेकिन नीतीश जी लड़ेंगे या नहीं, यह उनको फैसला करना है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार लोकसभा चुनाव लड़ेंगे या नहीं, यह सही समय पर ही तय किया जाएगा लेकिन नीतीश कुमार को फूलपुर ही नहीं बल्कि अंबेडकर नगर और मिर्जापुर से भी लोकसभा चुनाव लड़ने की पेशकश की गई है.

ये भी पढ़ें-Dehli News: अमानतुल्लाह खान को 4 दिन की कस्टडी, साथी ने कबूला, आप विधायक ने ही रखे हथियार और कैश

ललन ने कहा कि अगर नीतीश और अखिलेश एकसाथ आते हैं, तो वर्ष 2019 में उप्र में 65 लोकसभा सीट जीतने वाली भाजपा को 20 से कम सीट मिल सकती है. जानकारी के मुताबिक पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने नीतीश को उत्तर प्रदेश में अपनी पसंद की किसी भी सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने का प्रस्ताव दिया है और अपनी पार्टी के समर्थन का वादा किया है. बताया जा रहा है कि फूलपुर में जनता दल यूनाइटेड के कई कार्यकर्ताओं ने नीतीश से लोकसभा चुनाव लड़ने की मांग की है.

ये भी पढ़ें-Amit Shah: अमित शाह ने असदुद्दीन ओवैसी पर जमकर किया वार, कहा- अब बस 13 महीने और झेलना होगा

बता दें कि फूलपुर से नीतीश कुमार के चुनावी मैदान में उतरने से पूर्वांचल का चुनावी समीकरण बदल सकता है. फूलपुर लोकसभा सीट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी से महज 100 किलोमीटर की दूरी पर है. ऐसे में नीतीश कुमार की उम्मीदवारी को पीएम नरेंद्र मोदी को सीधी चुनौती के रूप में देखा जा रहा है. ऐसे में अब स्थिति साफ हो रही है कि JDU नीतीश कुमार को सीधे प्रधानमंत्री पद के दावेदार के रूप में पीएम नरेंद्र मोदी के सामने खड़ा करने की तैयारी में जुट गई है.

Nitish KumarAkhilesh YadavUttar Pradesh

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?