बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ( Bihar Leader Opposition Tejashwi Yadav ) और सीएम नीतीश कुमार ( Bihar Cm Nitish Kumar ) के रिश्ते का नया दौर दिखाई दे रहा है. तेजस्वी यादव की दावत-ए-इफ्तार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल हुए. इफ्तार राबड़ी के सरकारी आवास पर रखी गई. आयोजन की पूरी तैयारी तेजस्वी यादव और उनके बड़े भाई तेजप्रताप ने की.
नीतीश के बगल में बैठे तेजस्वी-तेजप्रताप || Nitish Sits with Tejaswi and Tej Pratap
राबड़ी के आवास से सामने आई तस्वीर में CM नीतीश कुमार के बगल में तेजस्वी और तेजप्रताप बैठे दिखाई दिए. नीतीश की बाईं ओर जहां लालू के दोनों बेटे बैठे, तो दाहिनी ओर आरजेडी के कद्दावर मुस्लिम नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी बैठे. सिद्दीकी लालू के खासमखास नेताओं में से हैं. इस सियासी तस्वीर न यह नए राजनीतिक समीकरणों का संकेत भी दे दिया है. नीतीश 2015 में लालू के साथ गए थे, अब सवाल उठ रहे हैं कि क्या वह फिर से पुराना फैसला दोहराएंगे?
शुक्रवार को लालू को मिली है जमानत || Lalu Gets Bail on Friday
लालू परिवार के लिए यह दोहरी खुशी का मौका है क्योंकि शुक्रवार को ही लालू को सीबीआई कोर्ट से जमानत मिली है. बिहार में बीते हफ्ते CM नीतीश कुमार ने भी इफ्तार दिया था. इसमें सभी नेताओं को बुलाया गया था लेकिन नेता विपक्ष तेजस्वी इसमें नहीं पहुंचे थे. अब तेजस्वी के इफ्तार में जाकर नीतीश एक नई राजनीतिक तस्वीर पेश कर दी है.
कोरोना से पहले हर साल होता था आयोजन || Lalu's Iftar is a famous Tradition
रमजान के महीने में लालू प्रसाद यादव की इफ्तार पार्टी खासी मशहूर रही है. कोरोना ने इसपर ब्रेक लगा दिया था. अब एक बार फिर इफ्तार का आयोजन हुआ.