Bihar News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. लेकिन इस दौरान राज्य के उप मुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव नहीं आये. इसे लेकर जब सीएम नीतीश से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि 'जो नहीं आए हैं उनसे पूछिए'.
बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' के घटक दलों में गहराती दरार के संकेतों के बीच जेडीयू प्रमुख के एक बार फिर एनडीए में लौटने की संभावना है.
हालांकि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जेडीयू ने शुक्रवार को इस बात पर जोर दिया कि पार्टी 'मजबूती से विपक्षी इंडिया गठबंधन के साथ' है लेकिन वह चाहती है कि कांग्रेस गठबंधन सहयोगियों और सीटों के बंटवारे के संबंध में 'आत्मनिरीक्षण' करे. बिहार प्रदेश जेडीयू अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने ये भी दावा किया कि नीतीश कुमार एनडीए में नहीं जा रहे हैं.
Bihar News: बिहार को लेकर BJP कब लेगी फैसला? विपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा का बड़ा दावा