Bihar Politics: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने 'INDIA' गठबंधन पर कहा कि "हम कह रहे थे कि यह नाम ठीक नहीं है, अब हालत आप देख सकते हैं. उन लोगों ने एक काम नहीं किया, आज तक सीट शेयरिंग नहीं हुई. हम जिनके साथ पहले से थे वहीं आ गए अब यहीं रहेंगे और बिहार के विकास के लिए काम करेंगे."
तेजस्वी यादव के बयान पर नीतीश कुमार ने कहा, "जब इनका (RJD) राज था तो क्या होता था? शाम के बाद कोई बाहर निकलता था? जब हम 2005 से आए तब से काम शुरु हुआ. हमें पता है कि कुछ लोग अपना प्रचार करते हैं लेकिन यह भी याद करें कि हमने कितना काम किया है."
बता दें कि नीतीश कुमार ने इंडिया गठबंधन को छोड़कर बीजेपी के साथ नई सरकार बनाने के बाद 28 जनवरी को रिकॉर्ड नौवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है.
'मंदिर कोई पिकनिक की जगह नहीं', मद्रास HC ने गैर-हिंदुओं को प्रवेश नहीं देने का दिया आदेश