बिहार के मुख्यमंत्री और विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A के अहम नेता नीतीश कुमार बुधवार को दिल्ली पहुंचे. उन्होने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान उन्होंने कहा कि वह यहां पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देने आए हैं.
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि अटल जी हम लोगों की बहुत इज्जत करते थे और हमसे बहुत प्रेम करते थे, हम कभी उन्हें भूल नहीं सकते. उन्होने कहा कि जब उन्होने पहली बार बिहार के सीएम पद की शपथ ली तो वह वहां मौजूद थे.
बता दें कि दिल्ली में नीतीश कुमार दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करनेवाले हैं. इससे पहले भी नीतीश कुमार का दिल्ली दौरा चर्चा में रहा, माना जा रहा है कि 1 सितंबर को मुंबई में होने वाली विपक्षी गठबंधन इंडिया की बैठक से पहले नीतीश कुमार दिल्ली में अन्य दलों के नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं.