बिहार(Bihar) के सीएम नीतीश कुमार(Nitish Kumar) और उपेंद्र कुशवाहा(upendra Kushwaha) के बीच तल्खी बढ़ती जा रही है. उनकी पार्टी छोड़ने की अटकलो के बीच जब कुशवाहा के बारे में उनसे सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जिसको जहां जाना हो, जितनी जल्दी जाना हो चले जाए. हालांकि कुशवाहा ने बीजेपी(BJP) ज्वाइन करने की अटकलों को खारिज किया है. लेकिन सियासी अटकलों के बीच नीतीश कुमार ने कहा कि "नेता आते हैं और जाते हैं अपनी मर्ज़ी से. हमने किसी को भी नहीं रोका है. जो ख़ुद संपर्क में जाना चाहते हैं, वही बोलते रहते हैं."
ये भी पढ़ें-Lakhimpur Kheri: लखीमपुर कांड के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा को जमानत...1 हफ्ते में UP छोड़ने का आदेश
जेडीयू के टूटने की अटकलों पर नीतीश ने कहा, "जो कहता है, उसे कहिए खूब खुशी बनाइए, मस्त रहिए. हमाारी पार्टी की पहले की तुलना में मेंबरशिप ज्यादा हो गई है. लेकिन कुछ बोलते रहते हैं, तो उन्हें खुश होने दीजिए. किस किस को हम कितना पढ़ाएं, कौन कहां चला गया जाने दीजिए. जिसको जब जाना हो, जितना जल्दी जाना हो, जितना बोलना है बोलते रहिए और जिस दिन मन करें उस दिन चले जाए"