Dayanidhi Maran Controversy: डीएमके सांसद दयानिधि मारन के बयान पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा, "बिहार और यूपी के मजदूरों की पूरे देश में लोग मांग करते हैं, अगर वे न जाएं तो उनकी ज़िंदगी ठप्प हो जाएगी. हम इस बयान की निंदा करते हैं, दूसरे राज्यों के नेताओं को ऐसे बयान देने से बचना चाहिए."
बता दें कि डीएमके सांसद दयानिधि मारन ने कहा था कि बिहार और यूपी के लोग जो केवल हिंदी सीखते हैं वो निर्माण कार्यों के लिए तमिलनाडु चले जाते हैं. वह सड़कों और शौचालयों की सफाई जैसे छोटे-मोटे काम करते हैं.
Israel से जुड़े जहाज पर ड्रोन हमला, अमेरिका ने ईरान को दोषी ठहराया, Indian Navy ने शुरू की जांच