Bihar News: राम मंदिर को लेकर बिहार के शिक्षा मंत्री चन्द्रशेखर के बयान से एक बार फिर राजनीतिक बवाल शुरू हो सकता है. चन्द्रशेखर ने कहा कि "अगर आपको चोट लगेगी तो आप कहां जाएंगे? मंदिर या अस्पताल? अगर आप शिक्षा चाहते हैं और अधिकारी, विधायक या सांसद बनना चाहते हैं तो क्या आप मंदिर जाएंगे या स्कूल जाएंगे?''
शिक्षा मंत्री चन्द्रशेखर ने कहा कि फतेह बहादुर सिंह (आरजेडी विधायक) ने वही बात कही जो सावित्रीबाई फुले ने कही थी. इसमें क्या गलत है? उन्होंने सावित्रीबाई फुले का हवाला दिया. क्या शिक्षा आवश्यक नहीं है? हमें छद्म हिंदुत्व और छद्म राष्ट्रवाद से सावधान रहना चाहिए.
चन्द्रशेखर ने आगे कहा कि ''जब भगवान राम हममें से प्रत्येक में व्याप्त हैं, तो हम उन्हें खोजने के लिए कहां जाएंगे? जो स्थलें निर्धारित की गई हैं उन्हें शोषण का स्थल बनाया गया है, जिसका उपयोग समाज में कुछ षड्यंत्रकारियों की जेबें भरने के लिए किया जाता है."
Ram Mandir: इस राज्य में 22 जनवरी को नहीं बिकेगी शराब, राम मंदिर उद्घाटन के चलते 'ड्राई डे' घोषित