बिहार में नीतीश की अगुवाई वाली एनडीए सरकार को 12 फरवरी को फ्लोर टेस्ट देना है. इससे पहले कांग्रेस को अपने विधायकों के टूटने का डर सता रहा है. इसलिए कांग्रेस विधायक अब हैदराबाद भेजे गए हैं. दरअसल दिल्ली में प्रदेश कांग्रेस विधायकों की बैठक हुई थी जिसमें 19 विधायकों में 17 शामिल हुए. हालांकि एक विधायक बैठक के बाद दिल्ली पहुंचे. इसलिए टूट के डर से कांग्रेस ने राज्य के 19 में से 18 विधायकों को दिल्ली से हैदराबाद रवाना कर दिया. कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा के साथ ये विधायक चार्टर्ड प्लेन से हैदराबाद के RGI एयरपोर्ट पहुंचे. जहां उन्हें खास बस में रिजॉर्ट ले जाया गया है. यहां से इन कांग्रेस विधायकों को बिहार विधानसभा का बजट सत्र शुरू होने के पहले पटना लाया जाएगा ताकि 12 फरवरी को फ्लोर टेस्ट के दौरान ये मौजूद रहें