Controversial Statement on ramayana: बिहार के पूर्व सीएम और 'हम' प्रमुख जीतन राम मांझी (jitan ram manjhi) ने रामायण को लेकर फिर विवादित बयान दिया है. इस बार मांझी ने कहा कि रावण (Ravan) का चरित्र राम (Ram) से ज्यादा महान था. इतना ही नहीं मांझी ने रामायण को काल्पनिक कहानी भी बताया. मांझी ने कहा कि भगवान राम की कहानी काल्पनिक है. इस कहानी में राम से ज्यादा कर्मठ रावण था.
बता दें कि ये कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले मांझी ने 'नारी नीर नीच कटी धावा, ढोल गवार शुद्र पशु नारी सकल ताड़ना के अधिकारी, पूज्य विप्र शील गुण हीना'... रामायण की चौपाइयों पर भी सवाल उठाया है.
यहां भी क्लिक करें: BJP on Rahul Gandhi: लंदन में राहुल गांधी के बायन पर बीजेपी अध्यक्ष बोले- मांगनी ही होगी माफी