IAS Association on Anand Mohan : बिहार के पूर्व सांसद आनंद मोहन (Former MP Anand Mohan) की रिहाई का फैसला नीतीश सरकार (Nitish Goverment) के लिए मुसीबत का सबब बन सकती है. दरअसल, IAS एसोसिएशन सरकार के इस फैसले के खिलाफ नाराजगी जताई है. साथ ही नीतीश सरकार से इस फैसले को वापस लेने की मांग की है.
एसोसिएशन ने ट्वीट किया कि आनंद मोहन को रिहा किए जाने का फैसला बहुत ही निराश करने वाला है. इस तरह के फैसलों से लोक सेवकों का मनोबल गिरेगा.
दरअसल IAS अधिकारी जी. कृष्णैया की हत्या के मामले में उम्र कैद की सजा काट रहे बिहार के पूर्व सांसद आनंद मोहन को रिहा करने का फैसला किया गया है.