बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव के 'पीएम नरेंद्र मोदी हिंदू नहीं हैं' वाले बयान पर बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधा. विजय कुमार सिन्हा ने न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में कहा कि, लालू प्रसाद यादव भ्रष्टाचारी और वंशवादी हैं... ये राजनीतिक जोकर भी रहे हैं... वह बिहार के सम्मान को गिराते हैं, वह कहीं न कहीं बिहारियों को लज्जित करने का काम करते हैं."
विजय कुमार सिन्हा बोले कि, लालू प्रसाद यादव ने बिहार का सम्मान कम किया है और उनकी वजह से राज्य के लोगों को शर्म आती है...उन्होंने कहा कि, "लालू ने उस व्यक्ति का अपमान किया है जिसने ना सिर्फ सनातन धर्म को उचित सम्मान वापस दिलाया बल्कि उसका कद भी बढ़ाया."
बता दें कि राजधानी पटना में रविवार को आयोजित जनविश्वास रैली में पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव ने पीएम मोदी पर निशाना साधा था. लालू यादव ने कहा था कि, "तुम्हारे पास परिवार नहीं है. मोदी तुम हिंदू भी नहीं है." लालू के बयान के बाद ही बीजेपी नेता लालू की टिप्पणी की आलोचना कर रहे हैं.