होली हो और लालू यादव का जिक्र ना हो ऐसा भले कैसे सकता है. लालू यादव ने इस बार बिहार में तो होली नहीं मनाई...लेकिन दिल्ली में यादव परिवार ने धूम धाम से रंगों का त्यौहार मनाया. आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, मिशा भारती समेत कई लोगों ने दिल्ली में होली खेली. इसकी कुछ तस्वीरें भी सामने आई है. परिवार के लोग एकसाथ होली के रंग में रंगे नजर आए.
दिल्ली जाते वक्त तेजस्वी यादव ने मीडिया कर्मियों को होली की शुभकामनाएं दी थीं. उन्होंने कहा कि, 'समस्त बिहारवासी और देशवासी को होली की शुभकामनाएं.'
ये भी पढ़ें - Manoj Tiwari: 'कोई खेले रेल में, कोई खेले जेल में'... मनोज तिवारी ने होली गीत में Kejriwal पर कसा तंज