Bihar News: आज बिहार में चाचा और भतीजे की परीक्षा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) के नेतृत्व में बनी नई महागठबंधन सरकार (Grand Alliance Government) आज विधानसभा में अपना बहुमत साबित करेगी. विपक्ष में बैठी BJP की नजर वहीं टिकी हुई है. हालांकि आंकड़ों की मानें तो नीतीश कुमार की सरकार को जादुई आंकड़े तक पहुंचने में दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा. आइए देखते हैं कि इन बदले हालात में क्या है बिहार की सियासत का नया अंकगणित.
बिहार की 243 सीटों में RJD के 79 विधायक हैं, जबकि सहयोगी JDU के 45 MLA हैं. इसके अलावा कांग्रेस के 19, वामपंथी दलों के 16, जीतन राम मांझी की पार्टी हम के 4 विधायक हैं. इनके अलावा AIMIM के एक विधायक ने भी बीजेपी के खिलाफ वोट देने की बात कही है. ऐसे सदन में महागठबंधन के पक्ष में कुल 165 विधायक हो जाएंगे और सरकार बनाने के लिए 122 विधायकों की जरूरत होती है. लेकिन BJP के पास सिर्फ 77 विधायक हैं.
यह भी पढ़ें: Bihar Politics: बिहार में टूट गई मोदी-नीतीश की जोड़ी, नीतीश ने तोड़ा बीजेपी संग गठबंधन
बिहार विधानसभा के नंबर बताते हैं कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की सरकार को कोई आंच तो नहीं आएगी. लेकिन विपक्षी पार्टी बीजेपी सदन के अंदर का खेल देखना चाहती है.