Bihar NDA Seat Sharing: बिहार में एनडीए के घटक दलों के बीच सीटों की शेयरिंग का फॉर्मूला फाइनल हो गया है. बीजेपी 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी जबकि जेडीयू 16 सीटों पर चुनाव मैदान में उतरेगी. इसके अलावा चिराग पासवान की एलजेपी रामविलास को 5 सीटें, उपेन्द्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक समता पार्टी और जीतन राम मांझी की हम पार्टी को 1-1 सीटें दी गई है. एनडीए की ही घटक केन्द्रीय मंत्री पशुपति पारस की लोकजनशक्ति पार्टी को एक भी सीट नहीं दी गयी है. आपको बता दें कि चिराग पासवान ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद कहा था कि उनकी पार्टी को 5 सीटें दी जा रही हैं जिसपर उनके चाचा पशुपति पारस ने प्रतिक्रिया दी थी. उन्होने कहा था कि अगर औपचारिक ऐलान हो जाता है कि उन्हें सीटें नहीं दी जा रही हैं तो वो अगला कदम उठाने के लिए स्वतंत्र हैं साथ ही उन्होने बिहार के हाजीपुर सीट से चुनाव लड़ने की घोषणा भी की थी. अब देखना होगा कि पशुपति पारस का अगला कदम क्या होगा?
बिहार की 40 लोकसभा सीटों के लिए चुनाव सात चरणों में होंगे. बिहार में 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, सात मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और एक जून को राज्य में चुनाव होंगे. परिणाम की घोषणा चार जून को मतगणना के साथ होगी. राज्य की अगिआंव (भोजपुर) विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव एक जून को होगा.
राज्य में 19 अप्रैल को पहले चरण में जिन लोकसभा सीटों पर मतदान होगा उनमें औरंगाबाद, गया, नवादा शामिल हैं, जबकि दूसरे चरण में 26 अप्रैल को किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका में चुनाव होगा