Bihar Cabinet: बिहार में एक बार फिर एनडीए की सरकार बन गयी है. सीएम नीतीश कुमार ने 9वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. इसके अलावा बीजेपी खेमे से सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा को डिप्टी सीएम बनाए गए हैं. इनके अलावा 6 अन्य विधायकों ने मंत्रीपद की शपथ ली है. उन्होने विजय चौधरी, श्रवण कुमार, प्रेम कुमार, संतोष कुमार, सुमित कुमार सिंह और बिजेन्द्र यादव शामिल हैं.
विजय कुमार चौधरी जेडीयू के अध्यक्ष रह चुके हैं और वित्त विभाग, वाणिज्यिक कर और विधायिका संबंधी कार्य मंत्री रहे हैं. प्रेम कुमार बीजेपी के कोटे से मंत्री बने हैं वो पूर्व कृषि मंत्री है और लगातार 8 बार गया टाउन से निर्वाचित हुए हैं. ब्रिजेंद्र यादव जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष रहे हैं और सुपौल सीट से पिछले 30 साल से जीतते आ रहे हैं. 1990 में ये पहली बार मंत्री बने थे. इसके अलावा श्रवण कुमार जेडीयू के कोटे से मंत्री बने हैं.
सुमित कुमार सिंह जमुई के चकाई से निर्दलीय विधायक हैं बिहार के कद्दावर नेता और पूर्व कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह के बेटे हैं. नीतीश केबिनेट में ये मंत्री थे और एनडीए सरकार के दौरान भी मंत्री रहे. संतोष कुमार जीतन राम मांझी के बेटे हैं और हम के कोटे से मंत्री बने हैं. इसके अलावा बीजेपी के कोटे दो डिप्टी सीएम बनाए गए हैं उनमें सम्राट चौधरी पिछली एनडीए सरकार में पंचायती राज मंत्री थे सम्राट चौधरी. इसके बाद विजय कुमार सिन्हा को शपथ दिलाया गया. पिछली एनडीए सरकार में विधानसभा अध्यक्ष थे विजय कुमार सिन्हा और अभी नेता प्रतिपक्ष थे
Nitish Kumar : बिहार में फिर मुख्यमंत्री बने नीतीश कुमार, 17 महीने बाद सत्ता में आई एनडीए