Bihar News: बिहार विधानसभा में सेक्स एजुकेशन (Sex Education) पर सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के विवादित बयान के बाद लगातार नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आ रही है. इस कड़ी में बीजेपी एमएलसी नीतीश कुमार के बायन पर बात करते हुए रोने लगीं.
प्रदेश की महिलाओं का अपमान - बीजेपी एमएलसी
एमएलसी निवेदिता सिंह ने रोते हुए कहा कि बिहार के सीएम ने देश और प्रदेश की महिलाओं का अपमान किया, ये संगत का असर है. उन्होंने कहा कि यह सीएम नीतीश का शर्मनाक बयान था. जिसे सुनने के बाद मैं खुद को रोक नहीं पाई और सदन से बाहर चली आई.
ये भी पढ़ें: Maharashtra: मुंबई के ठाणे में लगी भीषण आग, एक महिला सहित दो की मौत
बता दें कि सीएम नीतीश कुमार ने बिहार विधानसभा में मंगलवार को जनसंख्या पर बोल रहे थे. इस दौरान उन्होंने नए जोड़ों को लेकर सेक्स एजुकेशन पर जिस हलकी भाषा का इस्तेमाल किया उससे नीतीश कुमार के विरोधी नाराज हैं.