बिहार (Bihar) के शिक्षा मंत्री (Education Minister) और आरजेडी विधायक चंद्रशेखर प्रसाद (RJD MLA Chandrashekhar Prasad) ने राम चरित मानस (Ram Charit Manas) को लेकर बेतुका बयान दिया है. नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी (Nalanda Open University) के 15वें दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि देश में कुछ ऐसे विचार चले हैं, जो नफरत फैलाना चाहते हैं. वो यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि तीन हजार साल पहले जब मनुस्मृति (Manusmriti) लिखी गयी, ये विचार वहीं से आए हैं. राम चरित मानस की चौपाई सुनाते हुए चंद्रशेखर प्रसाद ने कहा कि ये ग्रंथ न सिर्फ शूद्रों का अपमान करता है, बल्कि ये ऐसा ग्रंथ है, जो नफरत बोता है.
इसे भी पढ़ें: Delhi News: AAP को 164 करोड़ रुपये की वसूली का नोटिस, 10 दिन में जमा कराने का आदेश
चंद्रशेखर प्रसाद ने इस दौरान आरएसएस (RSS) पर भी निशाना साधा, उन्होंने कहा कि संघ और इससे जुड़े लोग समाज में नफरत को बढ़ावा देने में लगे हैं. कार्यक्रम के बाद मीडिया से बात करने दौरान उन्होंने यहां तक कहा कि ये ग्रंथ अलग-अलग युग में नफरत फैलाने का बीज बोते हैं. एक युग में मनुस्मृति, दूसरे युग में राम चरित मानस और तीसरे युग में गोलवलकर का बंच ऑफ थॉट्स ने नफरत फैलाने में भूमिका निभाई है.