बिहार (Bihar) में इन दिनों सीएम पद को लेकर खूब बयानबाजी हो रही है. इन सबके बीच फिल्म स्टार और टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा (TMC MP Shatrughan Sinha) का बड़ा बयान सामने आया है. शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Deputy CM Tejashwi Yadav) में वो सभी गुण हैं, जो सीएम बनने के लिए जरूरी हैं. पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से मुखातिब होते हुए टीएमसी सांसद ने कहा कि वैसे भी संख्या बल जिसके पास होता है, वो सीएम बन सकता है. सिन्हा यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि जब नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) देश के प्रधानमंत्री बन सकते हैं, तो तेजस्वी को क्या दिक्कत हो सकती है.
इसे भी पढ़ें: AAP vs LG: Twitter पर फिर भिड़ गए उपराज्यपाल और CM केजरीवाल! एक दूसरे को दे दी नसीहत
इसके साथ ही उन्होंने दिल्ली नगर निगम चुनाव जीतने को लेकर आम आदमी पार्टी को बधाई दी. शत्रुध्न सिन्हा ने कहा कि आप बहुत दमखम के साथ सामने आई और जीत दर्ज की.