Bihar News: JDU ने RCP सिंह को भेजा नोटिस, लगाए भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप, जानें पूरा मामला

Updated : Aug 08, 2022 13:30
|
Editorji News Desk

बिहार (Bihar) की सियासत में लगातार खिचड़ी पक रही है. ताजा मामला JDU के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह (RCP Singh) से जुड़ा है. आरसीपी सिंह को उनकी पार्टी जेडीयू ने उनको शो कॉज नोटिस भेजा गया है. वो भी भ्रष्टाचार के आरोप में. ये नोटिस नालंदा जिले के जेडीयू प्रखंड अध्यक्ष के आरोप पर भेजा गया है. इस नोटिस में जेडीयू ने आरसीपी सिंह पर परोक्ष रूप से भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है, जिसमें कहा गया है कि आरसीपी सिंह ने जेडीयू में रहते बेहिसाब संपत्ति जुटाई. है. जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा की ओर से ये जवाब-तलब किया गया है. जिसमें  साल 2013-2022 तक प्रॉपर्टी अर्जित करने का आरोप है. इसमें नालंदा जिले के दो प्रखंडों में खरीदी गई 40 बीघा जमीन भी शामिल है. 

जमीन को दान में लेने का आरोप भी आरसीपी सिंह पर लगा है. इन संपत्तियों का चुनावी हलफनामे में जिक्र नहीं किया गया था. पार्टी का आरोप है कि जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ने इस बात को छिपाए रखा. जेडीयू ने यहां तक आरोप लगाया है कि आरसीपी सिंह ने अपनी पत्नी के नाम में हेरफेर कर जमीन खरीदी है. हालांकि जदयू के द्वारा नोटिस भेजे जाने पर आरसीपीसी ने अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है. 

वहीं इस पूरे मामले पर RJD नेता तेजस्वी यादव चुप हैं. उनकी पार्टी आरजेडी इसे जेडीयू का अंदरुनी मसला बता रही है. बता दें कि 2019 का लोकसभा चुनाव हो 2020 का बिहार विधानसभा चुनाव, उस दौरान लगभग हर रोज नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और आरसीपी सिंह पर हमला करते थे. 

देश-दुनिया की बाकी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

बात बीजेपी की जाय तो, बिहार बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा कि आरसीपी सिंह पर जो आरोप लगे हैं, यह जांच का विषय है. उनके जवाब का भी इंतजार करना चाहिए. यह जेडीयू का अंदरुनी मामला है. यह उनके (जेडीयू) बड़े नेता और दल के अंदर का विषय है. इसपर हम लोगों को बोलना उचित नहीं है. 

ये भी पढ़ें: White House: अमेरिकी राष्ट्रपति के अवास के बाहर गिरी आकाशीय बिजली, तीन लोगों की दर्दनाक मौत

rcp singhJDUNitish Kumar

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?