बिहार में NDA सरकार बनने के 6 दिन बाद मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया गया है. सीएम नीतीश कुमार ने पहले की तरह ही गृह विभाग अपने पास रखा है जबकि वित्त विभाग बीजेपी के खाते में गया है. दरअसल नीतीश कुमार ने पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के विभागों को दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा के बीच बांट दिया है. बंटवारे में सबसे ज्यादा बीजेपी को 23, जदयू को 19, हम को 2 और निर्दलीय को एक विभाग मिला है. सीएम नीतीश कुमार के पास गृह मंत्रालय के अलावा सामान्य प्रशासन, निगरानी, निर्वाचन, मंत्रिमंडल सचिवालय समेत कई विभाग हैं
ये भी पढ़े- Bharat Ratna: बीजेपी नेता लाल कृष्ण आडवाणी को मिलेगा भारत रत्न, पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी बधाई
वहीं बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को वित्त विभाग के अलावा वाणिज्य कर, नगर विकास, स्वास्थ्य, खेल, पंचायती राज, उद्योग, कानून और पशु एंव मत्स्य संसाधन विभाग दिये गये हैं. जबकि डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा को कृषि, शिक्षा, पथ परिवहन, राजस्व एवं भूमि सुधार, श्रम, कला एंव संस्कृति, खान एंव भूतल परिवहन, पथ निर्माण जैसे विभाग दिए गये हैं. हम के एकमात्र मंत्री संतोष कुमार सुमन को सूचना प्रौद्योगिकी और अनुसूचित जाति-जनजाति विभाग दिया गया है जबकि निर्दलीय सुमित कुमार सिंह को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी और तकनीकी शिक्षा विभाग है