CBI raid in Patna: बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी (Former Chief Minister Rabri Devi) के घर CBI की टीम के पहुंचने पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Deputy CM Tejashwi Yadav) ने कहा कि जिस दिन हमारी महागठबंधन की सरकार बनी थी, तब मैंने कहा था कि यह सिलसिला चलता रहेगा. लालू यादव के बेटे तेस्जवी यादव ने कहा कि अगर आप BJP के साथ रहेंगे तो राजा हरीश चंद्र कहलाएंगे. लेकिन हमें इससे कोई फर्क नहीं पड़ रहा है, बिहार जनता सब देख रही है.
खबर है कि जमीन के बदले नौकरी मामले में राबड़ी देवी से CBI पूछताछ कर रही है. वकीलों की एक टीम भी वहां मौजूद है.
यह भी पढ़ें: CBI raid in Patna: पटना में राबड़ी देवी के घर CBI का छापा, डिप्टी CM तेजस्वी यादव भी हैं मौजूद